Trending Now




बीकानेर,बीकानेर में आज मानसून की पहली अच्छी बरसात हुई तेज गर्मी और उमस से लोग काफी परेशान थे पर आज मौसम का मिजाज खुशनुमा देखने को मिला सुबह से ही काले घने बादल छाए हुए थे और बाद में बादलों की गर्जना के बीच तेज बारिश की शुरुआत हुई बारिश से मौसम काफी सुहावना हो गया और लोगों ने उमस और गर्मी से कुछ राहत मिली। वही बीकानेर में निचले इलाके में बारिश से पानी भरने से नगर निगम के दावे की पोल खुल गई। अचानक आई बारिश से शहर के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल कर रख दी। बीकानेर की सड़कों पर लगभग तीन से चार फीट पानी से भर गया । अचानक हुई इस बारिश से शहर की सड़के पानी से लबालब हो गई। शहर की सड़कों पर इतना पानी भर गया कि वाहन सडक़ों पर बहने लगे । रानी बाजार पुलिया के नीचे हालात बेहद खराब थे।शहर में जगह-जगह वॉटर लॉगिंग होने के चलते कई बाइक चालक अपने वाहनों को घसीटते दिखाई दिए। शहर के कोटगेट, जस्सूसर गेट, सांखला फाटका, मोहता सराय, जैन स्कूल जैसे निचले इलाकों इतना पानी भर गया। मानसून की पहली ही बरसात में ऐसी तस्वीरे नगर निगम की प्रशासन के दावों की पोल खोल खोलता नजर आई,निगम की लापरवाही के चलते बीकानेर वासी परेशान होते दिखे।

Author