Trending Now












बीकानेर। एक ओर से सरकार विकास के दावे करती है। वहीं दूसरी ओर विभागीय समन्वय नहीं होने का खामियाजा शहर के विकास कार्यों पर पड़ता है। जिसके चलते निर्माण कार्य अधर में रह जाते है। कुछ ऐसा ही सादुलगंज इलाके में देखने को मिल रहा है। जहां बैंक ऑफ बड़ौदा ढोला मारु के बीच में हरिराम जी मंदिर के पास कॉलोनी का एक स्वागत द्वार नगर निगम द्वारा द्वारा निविदा निकालकर करवासया जा रहा है। लेकिन इस निर्माण कार्य को नगर विकास न्यास ने यह कहकर रोक दिया है कि इस कार्य के लिये न्यास को किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गई और न इस कार्य का ले आउट व ड्राईंग नगर विकास को उपलब्ध करवाई गई। जिसको आधार बनाकर कार्य को रोकने के आदेश दिए गये है। उधर स्थानीय पार्षद मनोज विश्नोई ने इसका विरोध किया है। विश्नोई का कहना है कि टेंडर लगाया गया मगर यूआईटी ने दुर्भावनापूर्ण व दबाव में आकर स्वागत द्वार की आड़ में हरिराम जी के मंदिर को भी क्षति पहुंचाना चाहते हैं। पार्षद मनोज विश्नोई ने यूआईटी सचिव और कमिश्नर नगर निगम को अवगत करवाया जब टेंडर हो चुका है आधा स्वागत द्वार बन चुका है तो उसके बाद में काम रोकने का उनको कोई अधिकार नहीं है और उनकी जो मंशा है मंदिर हटाने की व पूरी नहीं होगी इसके लिए पूरे वार्ड के लोग रोड पर उत्तर संघर्ष करेंगे।

Author