
बीकानेर, भुवनचंद्र का चातुर्मास मंगल प्रवेश श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक पाश्र्वचन्दसूरि गच्छ में पाश्र्वचन्द्रगच्छ के मुनि भुवनचंद्र म सा का चातुर्मास मंगल प्रवेश कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए किया गया हुआ। मुनिश्री पाश्र्वचन्द्र गच्छ दादाबाड़ी बगेची से स्वागत यात्रा शुरू हुई। जो कोटगेट,सिटी कोतवाली होते हुए पाश्र्वचन्द्र गच्छ बड़ा उपासरा पहुंची। इस दौरान जगह जगह मुनिश्री का भव्य सत्कार किया गया। कोटगेट पर महिलाओ ने एक तरह के परिधान में सिर पर कलश रख मंगल गीत गाते महाराज श्री की परिक्रमा की। बाद में बड़ा उपासरे में गुरूदेव के मुखारविन्द से मंगलपाठ,स्वागत गीत और धार्मिक प्रस्तुतियां हुई।