Trending Now












बीकानेर ,भारत को ओलंपिक में पदक नही मिलने का मुख्य कारण है खेलों में भाई भतीजावाद । ऐसा ही एक वाक्या बीकानेर में अभी राजस्थान तीरन्दाजी संघ के द्वारा बीकानेर तीरन्दाजी संघ के सचिव अनिल जोशी ने किया है जिन्होंने अभी फरवरी 2021 में जिला स्तर पर हुए टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा स्कोर करके टॉप पर रहे खिलाड़ी को द्वेषतापूर्वक सोनीपत (हरियाणा) में हो रही सीनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप ट्रायल के लिए महेंद्र चौधरी जो जिलास्तरीय तीरन्दाजी में 643, 639 व 631 अंक लेकर तीनों टूर्नामेंटों में प्रथम स्थान पर रहा जिसको द्वेषतापूर्वक न भेजकर दूसरे खिलाड़ी जो जिलास्तर तीरन्दाजी में 618 व 615 अंक लेकर पांचवें स्थान पर रहने वाले संजय बिश्नोई को सोनीपत में होने वाली ट्रायल के लिए भेजकर एक होनहार श्रेष्ठ खिलाड़ी को भेदभाव पूर्ण रवैये से वंचित रखना बहुत ही निंदनीय कृत्य किया है तीरन्दाजी संघ, बीकानेर के सचिव अनिल जोशी ने, जिसकी आदर्श जाट महासभा राजस्थान घोर निंदा करती है तथा इसकी लिखित शिकायत महेंद्र चौधरी के द्वारा राजस्थान तीरन्दाजी संघ के सचिव सुरेंद्र जी गुजर को करने के बावजूद भी कोई सुनवाई नही हुई । यदि ऐसा ही भेदभावपूर्ण रवैया यदि सचिव, खेल संघों व कोच का रहेगा तब कैसे योग्य खिलाड़ी आगे बढ़ेंगे, ये ही कारण है कि भारत का खेलों में फिसड्डी रहने का, फिर हम चाहते है ओलंपिक या एशियाड खेलों में गोल्ड मेडल आये कैसे लाएंगे ऐसे सिपारिस से खेले हुए खिलाड़ी ।

आदर्श जाट महासभा राजस्थान के प्रदेश संगठन मंत्री बीरबल मूण्ड ने बताया कि इसकी लिखित में शिकायत खेल मंत्री को दी जाएगी जिससे आगे किसी योग्य खिलाड़ी के साथ अन्याय न हो सके ।

Author