Trending Now

 

 

 

 

जयपुर/बीकानेर, 2 जुलाई। बीकानेर एवं भरतपुर में खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मल्टीपरपज इन्डोर हॉल का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 16.44 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।
प्रत्येक हॉल के निर्माण में 8.22 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इनके निर्माण से खिलाड़ियों को इन्डोर गेम्स में भाग लेने तथा अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के अवसर प्राप्त होंगे। उल्लेखनीय है कि इस संबंध में मुख्यमंत्री द्वारा बजट में घोषणा की गई थी।

Author