Trending Now

बीकानेर,मुक्ता प्रसाद थाना अधिकारी धीरेंद्र सिंह शेखावत का किया स्वागत वीर एकलव्य युवा विकास समिति के पदाधिकारियों द्वारा मुक्ता प्रसाद थाना अधिकारी धीरेंद्र सिंह शेखावत के अच्छे कार्य को देखते हुए समिति के प्रदेशाध्यक्ष प्रेम नायक, कांग्रेस नेता मैक्स नायक व टीम में शामिल मोती लाल रोज, जिला अध्यक्ष राधाकृष्ण, उपसरपंच सहीराम,चेतनराम, चेनाराम, तोलाराम, नन्दलाल, रघुवीर, तरुण नायक आदि ने स्वागत किया कांग्रेस नेता मैक्स नायक ने थानेदार जी को बधाई देते हुए कहा कि आपके आने के बाद मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में युवाओं में बढ़ रहे नशे पर लगाम लगाई व लूट पाट की घटनाएं कम हुई तथा मनीषा हत्या काण्ड में दूध का दूध व पानी का पानी कर दिखाया। आगे भी इसी प्रकार से नशे के खिलाफ अभियान चलाते रहे व इमानदारी से करते रहेंगे इसी आशा के साथ बीकानेर में अमन शांति बनी रहे

Author