Trending Now




बीकानेर,पंजाब नैशनल बैंक द्वारा मंगलवार को मंडल कार्यालय बीकानेर में ग्राहक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीकानेर के अग्रणी एमएसएमई व्यवसायी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मंडल प्रमुख संजीव सिंह ने बताया कि पीएनबी ने ग्राहकों हेतु सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कस्टमाइज्ड ऋण सुविधा की शुरुआत की है। जोधपुर अंचल कार्यालय के सहायक महाप्रबंधक सतीश रलहन ने उपस्थित व्यवसायी ग्राहकों को एमएसएमई ऋण संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की एवं उनकी क्वेरीज का समाधान किया। उप मंडल प्रमुख विष्णु लाल बाना ने बताया कि एमएसएमई ऋण हेतु न्यूनतम ब्याज दर 6.80% है। इसके अतिरिक्त पीएनबी अपने ग्राहकों हेतु आकर्षक ब्याज दर पर रिटेल ऋण सुविधाएं मुहैया करवा रहा है, जिसके तहत 6.60% ब्याज दर पर होम लोन और 7.15% ब्याज दर पर कार लोन उपलब्ध है। वरिष्ठ प्रबंधक जस्सूसर गेट शाखा प्रमुख चंद्रकांत व्यास ने बताया कि फेस्टिवल बोनांजा ऑफर के तहत ग्राहक अब 31 दिसंबर 2021 तक बिना किसी प्रोसेसिंग एवं डॉक्यूमेंटेशन शुल्क का भुगतान किए रिटेल ऋण प्राप्त कर सकते हैं। वरिष्ठ प्रबंधक रामप्रताप गोदारा ने कहा कि पीएनबी सदैव बेहतर ग्राहक सेवा हेतु कटिबद्ध है। कार्यक्रम में पीएलपी प्रमुख नागेश कुमार कंसल, मुख्य प्रबंधक हेमंत सोनगरा, वरिष्ठ प्रबंधक रवि सैनी, अमित गुप्ता, कनक कुमार श्यामसुखा, कृतिका गहलोत, प्रबंधक सुशील कुमार, परीक्षित भार्गव एवं अभिषेक भोजक भी उपस्थित थे।

Author