
बीकानेर,विश्वकर्मा नाट्य संगीत कला संस्थान के अध्यक्ष मेघराज नांगल ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि पिछले रविवार की संध्या को स्थानीय टाउन हॉल में पार्श्वगायक मुकेश की पुण्यतिथि उपलक्ष्य पर हिंदी फिल्मों पर सदाबहार गीतों का
“हर दिल जो प्यार करेगा” कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य गायिका दिल्ली से पधारी सुश्री श्रृष्टि सिंह थी। जिन्होंने यहां के स्थानीय कलाकारों के साथ एक बढ़कर एक डुएट सोंग्स पर सदाबहार गीतों की प्रस्तुतियां दी । जिसमें मेघराज नागल के साथ हर दिल जो प्यार करेगा, वो गाना गायेगा दिवाना सैंकड़ों में पहचाना जायेगा आप हमारे दिल को चुरा के आंख चुराये जाते हैं…., राम किशोर यादव के साथ अरे अरे अरे न न न न न.. आज रपट जायें तो हमें ना उपायों आज फिसल जायें तो हमें ना उपायों हमें जो उठ इयो हमें जो उठ इयो तो हमें उठ इयो तो खुद भी रपट जइयो…., कमल कांत सोनी के साथ बनजारों की बात मत पूछो जी…., इसके अलावा डुएट सोंग्स बीकानेर के इं. के.के.सोनी, नारायण बिहानी, कैलाश खरखोदिया, मास्टर राजेन्द्र बोथरा, हरिनारायण सिंह, कैलाश खत्री,पवन चढ़ा, अनवर हुसैन, सुशील पारीक, राधेश्याम ओझा, इं. अनुराग नागर,एमी नागर, इं अयोध्या प्रसाद शर्मा के साथ भी गाए । उर्मिला शर्मा, वीणा ओझा एवं बालक दिव्यांशु अग्रवाल ने भी अपनी शानदार प्रस्तुतियों से मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का मंच संचालन इं कमल कान्त सोनी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यवसायी अरूण अग्रवाल थे और अध्यक्षता समाज सेवी ममता सिंह ने की।
विशिष्ट अतिथियों में रामदेव खत्री, भरत प्रकाश श्रीमाली उर्फ़ भाया सा, राधाकृष्णन सोनी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।