
बीकानेर,महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2025 के तहत आयोजित योगा प्रतियोगिता में राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की छात्राओं का उत्कर्ष प्रदर्शन रहा।
महाविद्यालय की टीम ने इस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का आयोजन श्रीकोलायत के आदेश महाविद्यालय में हुआ। प्रतियोगिता में कुल 7 टीमों ने भाग लिया। इसमें राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय की छह छात्राओं ने इसमें हिस्सा लिया। इनमें करनी नाथ योगी, निकिता वैष्णव, टीना नायक ,यशिका सुथार, गौरी जोशी एवं करिश्मा कच्छावा शामिल रही। टीम मैनेजर के तौर पर महाविद्यालय की संकाय सदस्य डॉ. वीणा पुरोहित साथ रही।
बालिकाओं ने द्वितीय स्थान की ट्रॉफी प्राचार्य डॉ. नवदीप सिंह बैंस को सौंपी। प्राचार्य ने छात्राओं के प्रदर्शन पर खुशी जताई और निरंतर आगे बढ़ने की सीख दी। खेलकूद प्रभारी डॉ शशि बीदावत एवं खेल समिति सदस्य इस दौरान मौजूद रहे।