बीकानेर,महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी उदयपुर के कुलपति डॉ अजीत कुमार कर्नाटक को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अरुण कुमार ने सोमवार शाम कृषि विश्वविद्यालय के आवासीय छात्रावास में विकसित वेजिटेबल न्यूट्री गार्डन का विजिट करवाया। इस दौरान कुलपति डॉ अरुण कुमार ने सभी वार्डन को इसी तरह का वेजिटेबल न्यूट्री गार्डन सभी यूजी,पीजी हॉस्टल में विद्यार्थियों को प्रेरित कर विकसित करने के निर्देश दिए।
कुलपति डॉ अरुण कुमार ने कहा कि एक साल पहले जब ये छात्रावास शुरू किया गया था तो यहां कुछ भी नहीं था। लेकिन पिछले एक साल में यहां सब्जियों, फलों और फूलों के बेहतरीन पौधे लगाकर बहुत अच्छा
वेजिटेबल न्यूट्री गार्डन विकसित किया गया है। इसे मिसाल के तौर पर लेते हुए अन्य सभी हॉस्टल्स में भी ये विकसित किया जाए। ताकि विद्यार्थियों को बिना रासायनिक खाद के ऑर्गेनिक फल सब्जियां हॉस्टल मे ही उपलब्ध हो सके।
एमपीएयूएटी वीसी डॉ अजीत कुमार कर्नाटक ने भी आवासीय छात्रावास में इतना अच्छा वेजिटेबल न्यूट्री गार्डन विकसित करने पर वार्डन और हॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थियों की भूरि भूरि प्रशंसा की। विदित है कि इस हॉस्टल के वार्डन डॉ चंद्र प्रकाश मीना और डॉ राजेन्द्र जाखड़ हैं। दोनों वार्डन ने बताया कि कुलपति महोदय डॉ अरुण कुमार की प्रेरणा से ये वेजिटेबल न्यूट्री गार्डन शुरू किया था।उन्होने बताया कि हॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थी भी इस वेजिटेबल गार्डन को विकसित करने को लेकर खूब मेहनत करते हैं।
आवासीय छात्रावास के वेजिटेबल न्यूट्री गार्डन में विजिट के दौरान अनुसंधान निदेशक डॉ विजय प्रकाश, कृषि विश्वविद्यालय के अनुसंधान निदेशक डॉ मनमोहन सुंदरिया, आईएबीएम निदेशक डॉ आई.पी.सिंह, भू सृद्श्यता एवं राजस्व सर्जन निदेशक डॉ दाताराम,सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ विमला ़डुकवाल, कृषि महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ पी.के.यादव, छात्र कल्याण निदेशक डॉ निर्मल सिंह दहिया, पीजी अधिष्ठाता डॉ राजेश कुमार वर्मा समेत सभी हॉस्टल्स के वार्डन, स्टूडेंट्स मौजूद रहे।