Trending Now




जयपुरराष्ट्रपति पद की एनडीए उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू के कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर भाजपा सांसद (Member of parliament) डॉ. किरोड़ीलाल मीणा और उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के बीच बुधवार (Wednesday) को तीखी नोकझोंक हो गई. राज्यसभा सांसद (Member of parliament) किरोड़ीलाल मीणा आदिवासी जिलों के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम में पहुंचे थे.लेकिन उन्हें एंट्री नहीं मिली. इस पर मीणा ने व्यवस्था में लगे राजेंद्र राठौड़ को जमकर खरी-खोटी सुनाई. जवाब में राठौड़ ने भी किरोड़ी को लहजा सुधारने की नसीहत दे डाली.

मामला बढ़ता देख केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने बीच बचाव कर मामला शांत करवाया. दरअसल होटल (Hotel) क्लार्क्स आमेर में द्रौपदी मुर्मू के स्वागत कार्यक्रम में केवल उन्हीं नेताओं को एंट्री दी जा रही थी, जिनके पास बने हुए थे. किरोड़ीलाल आदिवासी जिलों के कुछ नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत के लिए पहुंचे थे.मामला बढ़ता देख किरोड़ीलाल मीणा ने ट्वीट कर सफाई दी. उन्होंने लिखा कि ‘एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के अभिनंदन के लिए डूंगरपुर-बांसवाड़ा व अन्य सुदूर इलाकों से जयपुर (jaipur) आए आदिवासी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में प्रवेश नहीं मिला तो मेरे जैसे भावुक व्यक्ति को गुस्सा आना स्वाभाविक था. मैंने अपने आदिवासी भाई-बहनों की पीड़ा को राजेंद्र राठौड़ जी के सामने रखा. अपनों से अपनी बात नहीं कहता तो फिर किस से कहता? कोई कितनी भी कोशिश कर ले, मेरे और मेरे भाई राजेंद्र राठौड़ के बीच कोई मतभेद नहीं है, मनभेद होने का तो प्रश्न ही पैदा नहीं होता.’

वहीं राजेन्द्र राठौड़ ने भी ट्वीट कर अपनी बात रखते हुए कहा कि ‘एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान मेरा और डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के बीच बातचीत का वीडियो गलत ढंग से प्रचारित किया जा रहा है. किरोड़ी विगत 30 वर्षों से मेरे अभिन्न मित्र रहे हैं व भाई समान हैं. एक भाई के रूप में उन्होंने अपनी बात अधिकारपूर्वक व स्नेह के साथ कही.’

वहीं भाजपा नेताओं के बीच हुई नोकझोंक पर कांग्रेस प्रदेश गोविंदसिंह डोटासरा ने शायराना अंदाज चुटकी लेते हुए ट़्वी ट करते कहा कि ‘बने हैं सब कुर्सी के दावेदार उछाल कीचड़ कैसी ललकार बढ़ रही है भाजपाई तकरार जनता से नहीं इन्हें कोई सरोकार.’

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा अपने कुछ समर्थकों के साथ कार्यक्रम स्थल होटल (Hotel) क्लार्क आमेर के अंदर भी पहुंचे जहां मौजूद प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मीणा संग आए समर्थकों की ओर से भाजपा का झंडा लाने पर आपत्ति जताई. मंत्री शेखावत ने कहा कि यहां पर भाजपा के झंडे और नारे नहीं लगाए जाएंगे. भारत माता की जय बोलिए. वहीं राजेंद्र राठौड़ ने किरोड़ी लाल मीणा से यह भी कहा कि आपसे जब मैंने सूची मांगी थी कि किन के पास बनाने हैं तो आपने क्यों नहीं दी. ऐसे में मीणा भड़क गए और कहा मुझसे किसी ने सूची नहीं मांगी, न मेरे पास कोई आया था. इसके बाद किरोड़ीलाल होटल (Hotel) से चले गए. उधर संवाद कार्यक्रम में भी डॉ. किरोड़ीलाल मीणा नहीं दिखे. ऐसे में यहां मौजूद भाजपा विधायक और सांसदों में डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की अनुपस्थिति को लेकर चर्चा बनी रही.

Author