Trending Now




बीकानेर,राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कुरुक्षेत्र के डीन अकादमिक प्रो. साथंस ने किया ईसीबी का अवलोकन, एम.ओ.यु. के फाइनल ड्राफ्ट को लेकर दी प्रेजेंटेशन*

एम.ओ.यु. से शोध को मिलेगा बढ़ावा, लघु अवधि के रोजगारोन्मुखी कोर्सेस होंगे प्रारंभ, संकाय सदस्यों की अनुसंधान क्षमता को बढ़ाने हेतु शुरू होगा विशेष प्रशिक्षण_*

तकनीकी, कौशल व इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट शिक्षा में नवाचार तथा शोध को बढ़ावा देंने, महाविद्यालय में नया रिसर्च सेंटर खोलने तथा विद्यार्थियों को शिक्षा से निरंतर जोड़कर उनके शैक्षिक व कौशल शिक्षा के उन्नयन को बढाने हेतु इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर एवं राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कुरुक्षेत्र जल्द ही एम.ओ.यु. पर साझा हस्ताक्षर होंगे. इस हेतु राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कुरुक्षेत्र के डीन अकादमिक प्रो. साथंस ने किया ईसीबी का अवलोकन और साथ ही एम.ओ.यु. के फाइनल ड्राफ्ट को लेकर प्रेजेंटेशन दी. प्रो. साथंस ने एम.ओ.यु. हस्ताक्षर हेतु ईसीबी की टीम को कुरुक्षेत्र आने का आमंत्रण दिया है. कुरुक्षेत्र में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कुरुक्षेत्र के निदेशक की उपस्तिथि में एम.ओ.यु. हस्ताक्षर होगा l

प्राचार्य डॉ. मनोज कुड़ी ने बताया कि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कुरुक्षेत्र के रोजगारोन्मुखी कोर्सेस व शैक्षिक उपयोगिता का पूरा लाभ उठाकर कौशल शिक्षा, अभियांत्रिकी व मैनेजमेंट से जुड़े पाठ्यक्रमों को विद्यार्थियों से जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराएँगे l कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ. श्रद्धा परमार ने किया.

इस मौके पर कॉलेज के रजिस्ट्रार राजेंद्र सिंह शेखावत, डॉ. नवीन शर्मा, डॉ, ओम प्रकाश जाखड, डॉ. धर्मेन्द्र, डॉ. विकास शर्मा, डॉ. ऋचा यादव, डॉ. विनीत राना आदि मौजूद रहे l

Author