Trending Now




बीकानेर राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र (एनआरसीसी) एवं ए- आइडिया-राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंधन अकादमी (नार्म), हैदराबाद के बीच एक एमओयू हुआ है। एनआरसीसी के निदेशक डॉ.आर्तबन्धु साहू एवं नार्म, हैदराबाद के निदेशक डॉ. श्रीनिवास राव ने स्थान में हस्ताक्षर किए हैं।

निदेशक डॉ. साहू ने इस संबंध में कहा कि एनआरसीसी तथा ए- आइडिया के इस एमओयू के तहत यह केन्द्र उद्योग में रूचि रखने वाले किसानों एवं उद्यमियों को अपना लघु उद्योग लगाने एवं इसे विकसित करने में सहयोग प्रदान कर सकेगा । वहीं इन दोनों संस्थानों के मिल सकेगी। तकनीकी विशेषज्ञ पारस्परिक समन्वय के द्वारा इस क्षेत्र में रूचि रा स क्षेत्र में रूपये तकनीकी व बुनियादी जानकारी एवं कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण उपलब्ध करवाएंगे। डॉ. साहू ने इको-टूरिज्म के तहत उद्यमिता के अवसर के रूप में आशा व्यक्त करते हुए कहा कि इससे पर्यटन विकास, नए आयामों के रूप में मुखरित करने में महत्ती सहायता उल्लेखनीय है कि एनआरसीसी से एमओयू तहत जुड़े ए-आइडिया एक नॉन प्रोफिट संगठन है जो नव उद्यमियों को क्षमता संवर्द्धन, इन्क्यूबेशन सर्विसेज, बिजनेस सपोर्ट सर्विसेज एवं टैक्नोलॉजी पोर्टफोलियो मैनेजमेंट में सहायता प्रदान करता है।

Author