बीकानेर,कोटा,राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा के कुलपति कार्यालय में आयोजित सादगी पूर्ण समारोह में राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा तथा राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी तथा सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली के मध्य एक सहमति ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया।
इस अवसर पर राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा के कुलपति प्रो. एस. के. सिंह, कुलसचिव श्री प्रहलाद मीना, डीन संकाय प्रकरण प्रो. अनिल के. माथुर, डीन छात्र कल्याण, प्रो. अरविंद द्विवेदी, डीन शोध, प्रो. राम स्वरूप मीना, डीन अभियांत्रिकी, प्रो. सुरेन्द्र सिंह राठौड, डीन प्रबंध संकाय, डा. शरद माहेश्वरी, डीन कंप्यूटर अनुप्रयोग, प्रो. चन्द्र प्रकाश गुप्ता, डीन विज्ञान तथा मानविकी, प्रो. विवेक पांडे, डीन अकादमिक प्रो. धीरज पलवलिया, जनसंपर्क अधिकारी डा. सुनील दत्त पुरोहित तथा संपदा अधिकारी डा. साकेत माथुर के संग राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी तथा सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली के कुलसचिव श्री शमीम खान भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के आरम्भ में पधारे अतिथियों का स्वागत कर दोनों संस्थानों के क्रिया कलापों तथा उपलब्धियों की जानकारी दी गयी. साथ ही इस सहमति ज्ञापन के मुख्य बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी तथा सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली के महाप्रबंधक प्रो. मदन मोहन त्रिपाठी ने राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी तथा सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली के बारे में विस्तार से बताया।
राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी तथा सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली यानी NIELIT, भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिकी विभाग के अधीन, देश का एक अग्रणी संस्थान है. NIELIT देश में डिजिटल साक्षरता, कंप्यूटर कौशल विकास, आधार तथा राष्ट्रीय जनसंख्या पंजीयन आदि सहित परीक्षा आयोजन करने, साक्षात्कार तथा नियुक्ति करवाने वाली संस्था के रूप में भी अपनी सेवायें दे रहा है।
वर्तमान में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी तथा सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली प्रतिवर्ष लाखों विद्यार्थियों को लघु अवधि प्रशिक्षण देकर तथा उनकी परीक्षा लेकर उन्हें रोजगार उन्मुख बनाने के कार्य में संलग्न है. साथ ही कई संस्थान अपने यहाँ नियुक्ति विज्ञापन से लेकर नियुक्ति परीक्षा, साक्षात्कार तथा परिणाम घोषित करने तक के लिए राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी तथा सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली की सहायता लेने लगे हैं।
राजस्थान तथा गुजरात में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी तथा सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली अपने नए केन्द्रों के माध्यम से तथा राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के माध्यम से अधिकाधिक जनता तक पंहुचना तथा उन्हें डिजिटल साक्षर करने की योजना बना रहा है. राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के संग राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी तथा सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, केकड़ी अजमेर के अपने केंद्र में औद्योगिक सहयोग से एक स्नातक स्तरीय अभियांत्रिकी कार्यक्रम का सञ्चालन करने की योजना में संलग्न है, जो विद्यार्थियों को भविष्योन्मुखी तकनीकी तथा कौशल में पारंगत करेगी. साथ ही राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी तथा सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान का एक डिजिटल विश्वविद्यालय आरम्भ करने की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत समस्त भौगोलिक दूरियों को पाटकर, कक्षाएं, प्रयोगशालाएं, परीक्षा तथा अन्य सभी अकादमिक कार्य भी डिजिटल माध्यम से किये जा सकेंगे. संभवतया यह भारत का ऐसा पहला प्रयास होगा।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. सिंह ने आशा व्यक्त की कि इन दोनों संस्थानों के मिल कर कार्य करने से राजस्थान प्रदेश में डिजिटल साक्षरता, गुणवत्ता आधारित रोजगार, प्रशिक्षण तथा प्लेसमेंट में वृद्धि होगी. साथ ही उन्होंने आशा व्यक्त की कि और भी कई संस्थाओं के संग जुड़कर विश्वविद्यालय अधिकाधिक समृद्ध तथा ख्यातनाम होगा। कार्यक्रम के अंत में डीन उद्योग-संस्थान सम्बन्ध प्रो. रंजन माहेश्वरी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया.