Trending Now












बीकानेर,पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय बीकानेर में शनिवार को महाविद्यालय के प्लेटीनम जुबली ईयर के तहत आयोजित व्याख्यान श्रृंखला के दौरान कमाण्डेट डॉ. जी.एस. नाग (बी.एस.एफ.) द्वारा वेटरनरी विद्यार्थियों के बी.एस.एफ. एवं पैरामिलिट्री सर्विस में कैरियर की संभावनाओं के अवसर पर प्रेरक व्याख्यान दिया गया। कमाण्डेंट डॉ. नाग ने प्रजेंटेशन के माध्यम से बी.एस.एफ. में पशुचिकित्सकों की भूमिका, पैरामिलिट्री सर्विस में काम आने वाले सहयोगी एनीमल श्वान, ऊंट एवं घोड़ो की उपयोगिता पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। कमाण्डेंट डॉ. नाग ने वेटरनरी सर्विस को अति सम्मानिय जॉब बताते हुए देश सेवा एवं उत्थान में इसकी अहम् भूमिका को बताया। कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने कहा कि वेटरनरी प्रोफेसन रोजगार की दृष्टि से बहुत व्यापक है विद्यार्थियों को अपने शिक्षण एवं रोजगार हेतु सभी अवसरों को पूर्ण उपयोग करके निष्ठा एवं लगन से कार्य करना होगा। प्रो. गर्ग ने कहा कि बी.एस.एफ., आई.टी.बी.पी., आर.वी.सी. में छात्रों के साथ-साथ छात्राओं का सभी बहुत उज्ज्वल कैरियर है। अधिष्ठाता प्रो. ए.पी. सिंह ने स्वागत भाषण दिया एवं विद्यार्थियों को प्रेरक व्याख्यानों का पूर्ण उपयोग करने हेतु प्रेरित किया। सहायक कमांडेंट बी.एस.एफ. डॉ. पूजा ने विद्यार्थियों को बी.एस.एफ. में प्रवेश हेतु पूरी प्रक्रिया को समझाया। उप कुलपति प्रो. हमेन्त दाधीच ने भी विद्यार्थियों को सम्बोधित किया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रवीण बिश्नोई ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डीन-डायरेक्टर, शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अशोक डांगी ने किया।

Author