Trending Now




बीकानेर,समता संस्कार शिविर, 2022 के अंतर्गत सूरज भवन में मोटिवेशनल क्लास का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता प्रोफेसर शरतचंद्र मेहता, श्री रविरंजन बोथरा एवं श्रीमती चंदा खत्री ने बच्चों एवं उनके अभिभावकों को संबोधित किया।प्रोफेसर शरतचंद्र मेहता ने बच्चों को सकारात्मक सोच रखने हेतु प्रोत्साहित किया। श्री रविरंजन बोथरा ने कहा कि संस्कारों के साथ सफलता होनी चाहिए, असंस्कारित सफलता आत्मघाती होती है। श्रीमती चंदा जी खत्री ने लेफ्ट और राईट ब्रेन के अलग-अलग कार्य समझाकर स्मरण शक्ति बढ़ाने का तरीका एवं एकाग्रता बढ़ाने के तरीक़े बताए बच्चों को सिखाये।इस अवसर पर श्री साधुमार्गी जैन सेवा समिति के संरक्षक श्री जयचंदलाल जी सांड, जयचंदलाल जी डागा और अध्यक्ष कन्हैयालाल जी बैद भी उपस्थिति थे।
उल्लेखनीय है कि समता युवा संघ, बीकानेर के द्वारा “सेठिया कोटड़ी” में 01 जून से 12 जून तक, चारित्र आत्माओं के सानिध्य में समता संस्कार शिविर, 2022 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 250 से अधिक बच्चे उत्साहपूर्वक धार्मिक ज्ञान-ध्यान एवं संस्कार सीख रहे हैं ।

Author