Trending Now












श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर,बंदियों ने खेले पारम्परिक चरभर, गुट्टा खेल, सेवा निधि ने बांटे पुरस्कार शिक्षा, साहित्य, संस्कृति, जन जागरूकता, प्रतिभा प्रोत्साहन आदि क्षेत्रों में अनवरत कार्यरत राजस्थान शैक्षिक क्रांति विचार मंच ने चूरू जिला कारागृह बंदियों को सकारात्मक कार्यों में व्यस्त रखने एवं उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रेरित करने हेतु रचनात्मक गतिविधि के तहत चरभर, शतरंज, लुड्डो, गुट्टा आदि पारम्परिक इंडोर खेलों का आयोजन कर विजेताओं को मालचंद भंवरलाल भामा सेवा निधि, सरदारशहर के सौजन्य से पुरस्कृत किया गया।
मंच के संयोजक एवं सेवा निधि के अध्यक्ष डॉ. राधाकिशन सोनी ने बताया कि कारागृह परिसर में आयोजित अभिरेरणा कार्यक्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, चूरू के प्राचार्य गोविंद सिंह राठौड़, जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश फगेड़िया, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक कुमार अजय, शिक्षाविद् सूर्यप्रकाश त्रिवेदी, ओम प्रकाश तंवर, लक्ष्मणराम नैण, कारागृह उप अधीक्षक कैलाश सिंह, नर्सिंग स्टाफ ऑफिसर बाबूलाल मीणा आदि ने सम्बोधित किया।

Author