बीकानेर,राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, बीकानेर में एनएसएस के तहत कोमी एकता सप्ताह के अंतर्गत आज पाँचवे दिन मोटिवेशन विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के माल्यार्पण से हुई । कार्यक्रम के मुख्य वक़्ता श्रीमान नेमीचन्द परीक थे जो की वर्तमान में आरटीओ के पद पर कार्यरत हैं । जिन्होंने मोटिवेशन विषय पर व्याख्यान दिया । यह व्याख्यान अत्याधिक रोचक एवं प्रेरणादायक था । व्याख्यान के अंत में श्रीमान नेमीचन्द को डॉ रजनी रमन झा द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया है । महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ विजयाश्री गुप्ता ने अतिथि का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में सुजाता सोलंकी द्वारा एकल नृत्य प्रस्तुत किया गया ।
इस कार्यक्रम में एनएसएस कि चारों इकाइयों के प्रभारी डॉ रेणु दुर्गपाल, डॉ सुनीता गहलोत, डॉ सीमा व्यास , डॉ मेघना मीना और एनएसएस की सभी स्वयंसेविका उपस्थित रहे ।