बीकानेर,नीट यूजी-2022 के परिणामों में NEET व IIT की सुप्रसिद्ध कोचिंग अभिप्रेरणा कैरियर इंस्टीटयूट ने शानदार सफलता प्राप्त करते हुए ऐतिहासिक रिजल्ट दिया है। इंस्टीटयूट के 120 छात्रों में से 30 छात्रों को government MBBS seat मिलना तय है। संस्था के छात्र मोतीलाल ने All’India Rank /405/ प्राप्त कर Top किया है। इसके अलावा सौम्या लखोटिया all India 495 rank प्राप्त की है।इसी तरह संस्था की मोनिका प्रजापत ने 1233 Rank प्राप्त की है। संस्था की मोनिका चौधरी ने 3833 Rank प्राप्त की है। यशस्वी तिवारी (AIR-1487), पूजा कुमावत (AIR-783 pH), उर्मिला कंवर (AIR-1929), शीतल (AIR-6139), नियति धौलपुरिया (AIR-2174), रविंद्र पाल कौर (5322), साहिल मीणा (1233), सुमित भारद्वाज (2233), अमरचंद कासनिया (6019), सुनीता कासनिया (4059), दीपक सिंगाटिया (3845) ने प्राप्त की है।
इस अवसर पर निदेशक वीरेंद्र सिंह भाटी ने चयनित छात्र छात्राओं व उनके अभिभावकों को बधाई दी है। physics गुरु M.P SIR ने बताया कि कठिन परिश्रम व निरंतरता के बल पर हर मुश्किल पार की जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस सफलता का श्रेय अभिप्रेरणा की शानदार फैकेल्टी टीम व अभिप्रेरणा की जबरदस्त test series से ही संभव है।