बीकानेर,स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं को सम्मानित किया। इसी कड़ी में मदर्स एल एस कर्मा फ़ाउंडेशन बीकानेर द्वारा सामाजिक सरोकार के कार्यों ,महिला सशक्तिकरण,पर्यावरण सरंक्षण एवं शैक्षिक क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने ,जरूरतमंद महिलाओं की आर्थिक सहायता करने आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने पर स्वाधीनता दिवस 2024 के अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री, राजस्थान सरकार,संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि , महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज ओमप्रकाश पासवान , जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के कर कमलों द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र फ़ाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. सुमन चौधरी को भेंट कर सम्मानित किया गया। फ़ाउंडेशन के द्वारा अब तक पुराने कपड़ों से हस्तनिर्मित 1,20,000 बैग व 1,35000 अख़बार के लिफाफो का नि :शुल्क वितरण राजस्थान के विभिन्न ज़िलों में करवाया गया । उक्त कपड़े के थैले रोजगार सृजन के तहत महिला कामगारों से तैयार करवाएं गये, जिससे महिला सशक्तिकरण व पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिला। संस्था द्वारा अब तक 20,000 से ज़्यादा पौधों का वितरण किया जा चुका है । इस बारिश के मौसम में 10,000 पौधों का वितरण किया जाना है ,जो अब शुरू हो चुका है ।बालिका शिक्षा को बढ़ावा देते हुए बीकानेर के आज़ाद नगर कच्ची बस्ती चकगर्बी को गोद लेकर वहाँ समय -समय पर बच्चों के लिए पढ़ने -लिखने के लिए किताबें, कॉपिया ,पेंसिल व अन्य ज़रूरी सामान का वितरित किया जाता है ।वहाँ पर निवास कर रही ग़रीब महिलाओं की समस्याओं को समय – समय पर सुनकर उनका निदान किया जाता है, ज़रूरतमंद बालिकाओं को शिक्षा शुल्क भी उपलब्ध करवाया जाता है ,इसके अलावा महिलाओं के लिए विधिक सहायता ,चिकित्सा शिविर परामर्श आदि के कैंप भी समय समय पर लगाए जाते हैं।
आज के सम्मान समारोह दौरान फ़ाउंडेशन टीम मेंबर्स श्रीमती शिवरी चौधरी ,डॉ. मीनाक्षी चौधरी, श्रीमती नीलम बेनीवाल ,श्रीमती सुमन चौधरी ,श्रीमती शकुन्तला गोदारा ,डॉ.रितु चौधरी ,डॉ. सुनीता मंडा ,डॉ. प्रीति चौधरी ,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ज्योति चौधरी ,श्रीमती सपना बैरवाल आदि मौजूद रही।सराहनीय कार्य के लिए कैबिनेट मंत्री श्री सुमित जी गोदारा ने टीम का उत्साह वर्धन किया।