बीकानेर,मदर्स एल एस कर्मा फ़ाउंडेशन के द्वारा फल और स्टेशनरी का सामान चक गरबी में स्थित कच्ची बस्ती एवं सरकारी विद्यालय में किया गया।
संस्था के अध्यक्ष डॉ सुमन चौधरी जी ने बताया कि संस्था समय समय पर ज़रूरतमंद महिलाओं व बच्चों की मदद करती है।डॉ.सुमन चौधरी जी ने बताया कहा जाता है कि दुख को यदि किसी के साथ बांटा जाए तो दुख कम हो जाता है ऐसे ही खुशी को यदि किसी दूसरे के साथ बांटा जाए तो वह कई गुना बढ़ सुकून व शांति प्रदान करती है फ़ाउंडेशन के द्वारा और शिष्य की ओर चले अभियान के तहत ज़रूरतमंद बच्चों को पढ़ाई के लिए पाठ्य सामग्री व फलों का का वितरण किया गया। इस अवसर कार्यक्रम के दौरान फाउंडेशन की पूरी टीम मौजूद रही जिसमें डॉ. अंशुमाला शर्मा जोधपुर से सुनीता चौधरी, चूरू ज़िले से गीतू घोड़ेला, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ज्योति चौधरी श्रीमती सुनीता डोटासरा आदि उपस्थित रहे।