Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,मदर्स एल.एस.कर्मा फाउण्डेशन के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये विभिन्न शहरों में कपड़े से निर्मित थैलों का वितरण किया जा रहा है, फाउंडेशन की संरक्षक लक्ष्मी देवी मंडा के दिशा निर्देशानुसार साप्ताहिक कैंपेन चलाकर दीपावली की त्योहारी सीज़न को देखते हुए 30 हज़ार कपड़े के थैलेौ का वितरण किया जा रहा है। फ़ाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ सुमन चौधरी ने बताया कि अभी त्यौहारों की सीज़न में खूब प्लास्टिक की थैलियां काम में ली जा रही है जिस कारण पर्यावरण में प्रदूषण बहुत ज़्यादा फैल रहा है पर्यावरण को बहुत नुक़सान पहुँचा रहा है आने वाले समय मे प्लास्टिक प्रदूषण एक भयावह समस्या है फ़ाउंडेशन की टीम की ओर से एक छोटा सा प्रयास पर्यावरण संरक्षण के लिए किया जा रहा है इसी के तहत बीकानेर ज़िले की विभिन्न क्षेत्रों में 15 हज़ार थैलों का डिस्ट्रीब्यूशन किया गया हैं। संस्था के द्वारा जगह-जगह बाजार , सब्जी मंडी पवन पुरी, पटेल नगर, गांधी कॉलोनी, रानी बाजार, जयपुर रोड, संगलपुरा व्यास कॉलोनी, आदि जगहों पर वितरण किया गया साथ ही प्लास्टिक उत्पादों पर निर्भरता को कम कर पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश दिया व स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। प्लास्टिक मुक्त समाज के निर्माण में पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया इस दौरान फ़ाउंडेशन टीम के सदस्य चंद्रकला चौधरी शकुन्तला चौधरी ज्योति चौधरी निर्मला चौधरी नमिता चौधरी आदि की उपस्थिति रही है ज्योति चौधरी ने बताया कि जब भी घर से बाजार निकले कपड़ा या जूट बैग साथ लेकर अवश्य जायें l यदि दुकानदार पॉलीथिन में सामान दे रहा है, इसका विरोध करें और आगे से उसे पॉलीथिन प्रयोग न करने की सलाह दें। न खुद और न ही दूसरों को प्लास्टिक बैग का उपयोग करने दें। फ़ाउंडेशन ने पिछले चार से सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ मुहिम चल ना अब तक लगभग चार लाख थैलों का वितरण राजस्थान के विभिन्न शहरों में किया जा चुका हैं। कपड़े का एक थैला कम से कम प्लास्टिक की दस थैलियों को कम करता है।

Author