Trending Now


 

 

बीकानेर,आज शहर क़े भीतरी परकोटे में वैसे तो हर गली मोहल्ला में बेटे की माँ अपने पुत्र की दीर्घायु स्वस्थ जीवन क़े लिये गाय और बछड़े की पूजा करती है और गेहूं को छोड़कर बाजरी, मोठ की बासी रोटी और भैंस क़े दूध दही का सेवन करती है l बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया आज सुबह से एम एम स्कुल क़े पास व्यास डेयरी में महिलाओ का गाय बछड़े की पूजा करने की लाइन लगी हुई थी l हर माँ क़े बस मन की यही कामना मन में रही की मेरा बेटा ही स्वस्थ और बब्बर शेर बने।

Author