बीकानेर । बीकानेर में इन दिनों बारिश के चलते तरबतर सडक़ों पर फिसलन बनी हुई है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों की कच्ची सडक़ें ज्यादा फिसल रही है। बुधवार दोपहर तेज गति से आ रही एक कार ऐसी फिसली की तीन बार पलटती हुई सडक़ से दूर खेत में जा गिरी। शुक्र है कि इसमें सवार मां-बेटे की जान बच गई।
घटना कीतासर गांव के पास की है, जहां से कार राजगढ़ की ओर जा रही थी। इसे बेटा चला रहा था और मां पास ही बैठी हुई थी। अचानक कार को मोड़ते ही वो पटल गई। तीन बार पलटती हुई बार पास के ही खेत में जा पहुंची। इसी दौरान पास के खेत में काम कर रहे ओमप्रकाश पूनिया और रामनिवास पूनिया ने मौके पर पहुंचकर दोनों को बाहर निकाला। दोनों के ज्यादा चोट नहीं आई। मामूली चोट ही लगी। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। आगे के शीशे के साथ ही कार की पूरी बॉडी खराब हो गई। गंभीर चोट नहीं होने के कारण मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा है। घटना के बाद कार को वहीं खड़ा कर दिया गया और दोनों को अन्य वाहन से राजगढ़ भेजा गया। पुलिस में इस दुर्घटना का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है