Trending Now

बीकानेर। महाजन थाना क्षेत्र के समीपवर्ती अर्जुनसर में एक महिला ने घर मे घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। मिली

जानकारी के अनुसार अर्जुनसर निवासी मंगेशकंवर ने गांव के एक महिला रामीदेवी व उसके पुत्र बंटी पर गाली गलौच कर मारपीट करने का मामला दर्ज

करवाया है। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार परिवादी महिला शनिवार को अपने घर पर थी। उसी समय गांव के किशनाराम भी वही मौजूद था । आरोपी महिला ने

किशनाराम के मोबाइल पर फोन कर गालियां निकाली । वहीं महिला सहायता समूह लोन नही दिलवाने पर धमकी दी। महिला परिवादी ने गाली नही निक

ालने के लिए मना किया। तो आरोपी महिला घर के पीछे की दीवार कूदकर घर मे घुसकर गाली गलौच करते हुए मारपीट की ।महिला परिवादी ने बताया

कि में अर्जुनसर से महाजन थाने के लिए घर से रवाना हो रही थी। उसी समय महिला का पुत्र बंटी आ गया और थाने जाने पर अर्जुनसर गांव से निकालने

की धमकी देते हुए मारपीट की । महिला ने महाजन थाने में माँ बेटे के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया है।

Author