Trending Now




बीकानेर,पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम से मिले भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत के नेतृत्व मे पीड़ित परिवार के लोग।
बज्जू थाना अंतर्गत दर्ज दहेज हत्या के मामले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत के नेतृत्व में मोटावता निवासी मृतका निरमा के पिता प्रेम सिंह पुत्र गुमान सिंह राजपूत सहित पीड़ित परिवार के लोगों ने आज एसपी तेजस्विनी गौतम से मिलकर हत्या में शामिल अन्य परिवार की गिरफ्तारी की मांग की।
पुलिस अधीक्षक तेजेस्वानी गौतम ने पीड़ित परिवारजनों को आश्वासन दिया कि वह स्वयं फाइल मंगवाकर मामले जांच करेगी।
मृतका निरमा के पिता प्रेम सिंह ने बताया कि उसकी पुत्री निरमा का विवाह 3 साल पहले बज्जू तहसील के गांव पंवारवाला निवासी स्वरूप सिंह पुत्र अर्जुन सिंह राजपूत के साथ हुआ था विवाह के पश्चात की उसकी पुत्री निरमा के साथ पति स्वरूप सिंह, ससुर अर्जुन सिंह, सास छैलू कंवर,देवर जसवंत सिंह, ननंद दुर्गा कंवर आदि ने कम दहेज लाने की बात को लेकर तंग व परेशान करना आरंभ कर दिया जिसकी शिकायत मेरी बेटी निरमा ने कई बार हम लोगो से की थी।
2 अप्रैल रात्रि को मेरे पास मेरी बेटी निरमा का फोन आया की मेरे ससुराल वाले मुझे से जान से मारने की प्लानिंग कर रहे हैं आप आकर मुझे बचा लो।
3 अप्रैल को मैं अपने भाइयों के साथ पंवारवाला जाने के लिए निकल रहे थे की तभी फोन आया कि आपकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बालू सिंह भाटी ने बताया कि निरमा को ससुराल वालों ने जान से मार कर फांसी पर लटका दिया इस आशय की रिपोर्ट हमने बज्जू थाने में दर्ज कराई गई जिसकी जांच कोलायत व्रताधिकारी अरविंद कड़वासरा कर रहे हैं ।
रुघ सिंह राड ने बताया की पुलिस के हमारे प्रति व्यवहार से लगता है कि वह अपराधियों के साथ साठ गांठ करके उन्हे बचाने में लगे है था हमे मैं न्याय नहीं दिलाएंगे।
अतः निष्पक्ष जांच करवाकर अपराधियों को दंड देकर हमें न्याय दिलाया जाए।
ज्ञापन देने वालों ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत गजनेर, त्रिलोक चंद गेधर, प्रेम सिंह मोटावटा, बालू सिंह भाटी डेय, नखत सिंह मोयल, श्रवण कुमावत सुरधना, मांगी सिंह पाऊ डेलीतलाई, मदन सिंह भाटी, पार्षद माणक माहर, सवाई सिंह भाटी, अनूप सिंह पाऊ, जेठू सिंह भाटी, रूघ सिंह राड, मदन सिंह, देबू सिंह राड़, जय सिंह पाऊ सहित अनेक लोग शामिल हुए

Author