Trending Now












बीकानेर,जयपुर, पारस देवी प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली फिल्म के मुख्य सलाहकार भारती भाई ने अपनी पहली प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए फिल्म बाबत बताया कि शेखावाटी क्षेत्र में फैली शूटिंग की विपुल संभावनाओं के मद्देनजर पूरा न्याय बरता जाएगा और जो लोकेशन सर्वाधिक उपयोगी होंगी वहां फिल्म की शूटिंग की जाएगी। भाई ने बताया कि पिछले सप्ताह आई फिल्म यूनिट ने खेतड़ी किशोरपुरा कोलसिया व बुगाला जैसे अनेक रमणीय स्थानों का दौरा कर लोकेशन देखी थी जो फिल्म यूनिट को अत्यधिक रुचिकर लगी और अत्यधिक संभावनाओं भरी भी। भाई ने अपने अतीत के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि हमारी शेखावाटी किसी भी भांति मुंबई के लोनावला या कश्मीर की वादियों से कम नहीं है। यहां के रेतीले गोरे-धोरे अलौकिक हैं। यहां की अरावली पर्वत श्रृंखलाएं भी अपने आप में बहुत सारी विविधताएं लिए हुए हैं जिसके चलते यहां एक नहीं अपितु न जाने कितनी ही फिल्म शूट करने की संभावनाएं भरी पड़ी हैं। शेखावाटी के प्रतिभा संपन्न युवा व युवतियों को फिल्म लाइन में रोजगार देने और उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करने के लिहाज से यहां ऑडिशन कंडक्ट किए जाने पर भी समय समय पर प्रयास किया जाएगा ताकि यहां पर ही नए युवा अपना कला कौशल दिखला सकें। उल्लेखनीय है कि पारस देवी प्रोडक्शन शेखावाटी क्षेत्र में अपनी 11 भाषाओं में रिलीज होने वाली हिंदी फिल्म अंजू और मंजू की शीघ्र ही शूटिंग प्रारंभ करने वाली है। इस बाबत प्रबंधन का कहना है कि मौसम में कुछ ठंडक होते ही शूटिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

Author