Trending Now












बीकानेर,जिले भर के 650 स्कूलों के एक लाख से अधिक बच्चों ने शनिवार को अपने माता-पिता को ‘पाती’ लिखते हुए 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान जरूर करने का आह्वान किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भगवती प्रसाद कलाल की पहल पर चलाए जा रहे ‘एक दिन-एक विभाग मतदाता जागरूकता अभियान’ के तहत इन विद्यार्थियों ने कागज पर शब्दों के रूप में अपनी भावनाएं उकेरी और लोकतंत्र के महायज्ञ में अपने अभिभावकों को भागीदारी के लिए प्रेरित किया। शनिवार को ‘नो बैग डे’ के अवसर पर स्कूलों में उत्सव का माहौल रहा। जिले के 650 शिक्षण स्कूलों में एक साथ एक लाख से अधिक बच्चों ने ‘पाती’ लिखी। कई बच्चों ने मनुहार पत्रिका के माध्यम से अभिभावकों को मतदान केंद्र तक पहुंचने का निमंत्रण दिया। इस दौरान बच्चों ने 25 नवंबर को सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक सभी काम छोड़कर मतदान को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आह्वान किया। कई पत्रों में मतदान के महत्व के बारे में बताया और प्रत्येक मत के महत्व की जानकारी दी।
शिक्षा विभाग के स्वीप नोडल अधिकारी सुनील बोडा ने बताया कि स्कूल स्तर पर विद्यार्थियों की ओर से लिखे यह पत्र, विद्यालय स्तर पर एकत्रित किए जाएंगे तथा जिला निर्वाचन कार्यालय में रखा जाएगा। बोड़ा ने विभिन्न स्कूलों में इन कार्यक्रमों का निरीक्षण किया।
वहीं दूसरी तरफ विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। कई स्कूलों में छात्राओं ने आकर्षक रंगोलियां बनाई तो कहीं मतदान की सामूहिक शपथ ली। कई क्षेत्रों में विद्यार्थियों ने मतदान से जुड़े संदेश लिखी तख्तियां लेकर रैलियां निकाली। विद्यार्थियों ने मतदान के प्रति जागरूक करने वाले पोस्टर भी बनाए। जिनमें चित्रों के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया। मानव श्रृंखलाएं भी बनाई गई। इस दौरान वोट, स्वीप और 25 नवंबर जैसी आकृतियां बनाई गई।

Author