बीकानेर, लोक सभा आम चुनाव के तहत संसदीय क्षेत्र में होम वोटिंग का 52 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण कर लिया गया है ।
जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि ने बताया कि अब तक 1 हजार 917 पात्र मतदाताओं ने घर बैठे ही मतदान किया है। बीकानेर संसदीय क्षेत्र में कुल 3 हजार 662 मतदाता होम वोटिंग के लिए चिन्हित किए गए हैं।
इनमें से शनिवार को 1 हजार 41 मतदाताओं ने वोट डाले।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग की गाइडलाइन के अनुसार होम वोटिंग श्रेणी के लिए 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाता तथा दिव्यांग मतदाता पात्रता रखते हैं।
*मतदान कार्मिकों के लिए पोस्टल बैलेट जारी*
होम वोटिंग प्रकोष्ठ के सहप्रभारी धीरज जोशी ने बताया कि मतदान में नियोजित कार्मिकों के लिए भी पोस्टल बैलट के माध्यम से भी मतदान प्रक्रिया जारी है। डूंगर महाविद्यालय में स्थापित सुविधा केंद्र में शनिवार को 991 मतदान कार्मिकों ने अपना मत डाला।मतदान कार्मिकों के मतदान की प्रक्रिया 17 अप्रैल तक चलेगी। जिले में 8000 मतदान कार्मिक पंजीकृत किए गए हैं।