Trending Now




जयपुर,केंद्र सरकार के कोरोना की बूस्टर डोज फ्री किए जाने के फैसले के बाद राजस्थान में 5 करोड़ से ज्यादा लोगों को बूस्टर डोज फ्री लगाई जाएगी। प्रदेश में यह बूस्टर डोज 15 जुलाई से 75 दिन तक लगाई जाएगी।स्वास्थ्य विभाग के वैक्सीनेशन ने प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. रघुराज सिंह के मुताबिक प्रदेश में 18 साल या इससे ज्यादा उम्र के 89.80 फीसदी लोगों का वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है। प्रदेश में फ्री डोज 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगाई जाएगी।वैक्सीनेशन को मिलेगी गति

राजस्थान में कोरोना के केस कम होने के साथ ही वैक्सीनेशन में भी कमीं आ गई थी। हालांकि सीएम अशोक गहलोत वैक्सीनेशन को लेकर पूरी सतर्कता और सख्ती बरत रहे हैं। लेकिन फिर भी लोगों में डर कम होने के साथ वैक्सीनेशन भी कम हो गया। केंद्र सरकार के बूस्टर डोज फ्री लगाने के फैसले के बाद प्रदेश में वैक्सीनेशन में फिर से तेजी आएगी। अभी प्रदेश में हर रोज औसत 30 हजार लोग ही वैक्सीनेशन करवा रहे हैं। इनमें से ज्यादातर सरकारी कर्मचारी और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग हैं। अब वैक्सीनेशन फ्री होने के बाद एक बार फिर लोगों का रुझान बढ़ेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी वैक्सीनेशन को लेकर ट्वीट किया है।

Author