
बीकानेर,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि’ की 20वीं किस्त जारी करने हेतु वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र बीकानेर में 450 से अधिक किसानों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भागीदारी की। इस अवसर पर कुलगुरु डॉ अरुण कुमार, प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ नीना सरीन , अनुसंधान अनुसंधान निदेशक डॉ विजय प्रकाश सहित अन्य डीन डायरेक्टर्स , कृषि वैज्ञानिक और किसान उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की। योजना के तहत देश भर के 9.70 करोड़ से अधिक पात्र किसानों के बैंक खातों में 20,500 करोड़ रुपए सीधे हस्तांतरित किए गए।
किसानों को खरीफ फसलों के प्रबंधन की दी गई जानकारी
इस दौरान किसानों से संवाद कर खरीफ की फसल में आने वाली समस्याओं के बारे में जाना गया तथा खरीफ की फसलों में होने वाले विभिन्न विभिन्न रोगों, बचाव उपचार आदि की विस्तृत जानकारी दी गई। विशेष रूप से कीट सफेद लट व हरी लट के नियंत्रण, मूंगफली मे पोषक तत्व प्रबंधन, मूंगफली में होने वाले विभिन्न खरपतवारों व उपचार के बारे में बताया गया तथा वैज्ञानिकों ने किसानों के सवाल के जवाब दिए ।
कुलगुरु डॉ अरुण कुमार ने कहा कि किसान अपनी तकनीकी समझ बढ़ाने और व्यावहारिक समस्याओं के समाधान के लिए विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों से सम्पर्क में रहें।विश्विद्यालय की प्राथमिकता में कृषक कल्याण सर्वोपरि है। क्षेत्र के किसानों को नवाचारों और अनुसंधान का पूरा लाभ मिले इसके लिए केवीके विशेष सक्रिय हो कर काम कर रहे हैं।
इस दौरान उपनिदेशक प्रसार शिक्षा डॉ राजेश वर्मा, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ मदन लाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
…