Trending Now












बीकानेर,तेरापंथ भवन, गंगाशहर जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के निर्देशन में तेरापंथी सभा गंगाशहर द्वारा ज्ञानशाला का संचालन किया जाता है, जिसमें तेरापंथ महिला मंडल व तेरापंथ युवक परिषद का सहयोग रहता है। ज्ञानशाला गंगाशहर का वार्षिकोत्सव 2023 मुनि श्री श्रेयांश कुमार जी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुनि श्री श्रेयांश कुमार जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि ज्ञानार्थियों के विकास के लिए आचार्य श्री तुलसी ने ज्ञानशाला का अवदान हमें दिया। वर्तमान में आचार्य श्री महाश्रमण जी भी की ज्ञानशाला उपक्रम पर विशिष्ट कृपा है। प्रशिक्षिकाएं अध्यापन के साथ बच्चों को विनय, विवेक व अनुशासन का पाठ पढ़ाती है। बच्चों की प्रस्तुतियां सराहनीय है। ऐसी प्रस्तुतियों से बच्चों के व्यक्तित्व का बहुमुखी विकास होता है। उन्होंने आचार्य श्री महाश्रमण जी द्वारा रचित गीतिका का संगान किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सरदारशहर से समागत थाली क्षेत्र की आंचलिक संयोजिका  कांता जी चिण्डालिया ने कहा कि ज्ञानशाला का कार्य हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रशिक्षिकाएं अपना समय, श्रम नियोजित कर वर्ष भर नियमित रूप से समाज के बच्चों के लिए कार्य करती है। उन्हें संस्कारवान बनाने में लगी रहती है। कार्यकर्ता अपना पूरा श्रम व्यवस्थाओं को सुचारु करने हेतु लगाते हैं तथा सभा उनके लिए कुशल व्यवस्था करती है। इस तरह से ज्ञानशाला तेरापंथी सभा, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद का संयुक्त उपक्रम है। उन्होंने बच्चों की प्रस्तुतियों की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए गंगाशहर की ज्ञानशाला को परिपूर्ण एवं विशिष्ट ज्ञानशाला बताया। कार्यक्रम का शुभारंभ 251 ज्ञानार्थियों द्वारा भव्य परेड से किया गया। मुनि श्री श्रेयांश कुमार जी के श्रीमुख से नमस्कार महामंत्र का पाठ किया गया। तेरापंथ सभा के मंत्री व ज्ञानशाला के क्षेत्रीय प्रभारी रतनलाल छलाणी ने स्वागत वक्तव्य दिया। छोटे-छोटे ज्ञानार्थियों ने तुलसी अष्टकम का संगान किया। प्रशिक्षिका गरिमा, महक व मुस्कान के निर्देशन में छोटे-छोटे ज्ञानार्थियों ने ज्ञानशाला सॉन्ग प्रस्तुत किया। रुचि छाजेड़, सुनीता डोसी, अंजू बोथरा द्वारा निर्देशित कॉमेडी किड्स, सरिता आंचलिया, रक्षा बोथरा, कुसुम पारख के निर्देशन में “करें योग रहे निरोग”, मुदिता डाकलिया और भाविका श्यामसुखा के निर्देशन में एजुकेशन थीम डांस प्रस्तुत किया गया। प्रेम बोथरा, सुधा भूरा के निर्देशन में परेशान पड़ोसी कॉमेडी तथा सुनीता पुगलिया व जयश्री भूरा के निर्देशन में ज्ञानार्थियों ने क्वालिटी ऑफ ज्ञानशाला का मंचन किया। मुदिता भाविका व कुलदीप छाजेड़ के निर्देशन में एक्सपेक्टेशन वर्सेस रियलिटी का मंचन किया गया।कनक गोलछा, शीतल नाहटा, जयश्री भूरा के निर्देशन में बच्चों ने सामायिक का महत्व नाटिका का मंचन किया। इसके साथी कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में वार्षिक प्रतिवेदन प्रभारी चैतन्य रांका द्वारा प्रस्तुत किया गया। मीडिया रिपोर्ट मीडिया प्रभारी संदीप रांका ने प्रस्तुत की। तेरापंथी महासभा संरक्षक जैन लूणकरण छाजेड़ तथा सभा अध्यक्ष अमरचंद सोनी द्वारा मुख्य अतिथि का पताका साहित्य और मोमेंटो से सम्मान किया गया। शिशु संस्कार बोध भाग 1 से 5 में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सभा अध्यक्ष अमरचंद सोनी, उपाध्यक्ष नवरतन बोथरा, सहमंत्री पवन छाजेड़, संगठन मंत्री मांगीलाल लूणिया, महिला मंडल अध्यक्ष संजू लालाणी, उपमंत्री बिंदु छाजेड़, संयोजिका सुनीता पुगलिया, युवक परिषद अध्यक्ष अरुण नाहटा, मंत्री भरत गोलछा, सहमंत्री ऋषभ लालाणी द्वारा सम्मानित किया गया। प्रशिक्षिकाओं का सम्मान आंचलिक संयोजिका कांता चिंडालिया ने किया। आभार ज्ञापन  जयश्री भूरा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन मुख्य प्रशिक्षिका प्रेम बोथरा तथा देवेंद्र डागा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में तेरापंथी सभा, महिला मंडल, युवक परिषद, कन्या मंडल, किशोर मंडल के कार्यकर्ताओं का श्रम नियोजित हुआ।

Author