Trending Now




बीकानेर मंडल पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ने 10 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए मासिक सीजन टिकट (MST) की सुविधा प्रारंभ करने का निर्णय लिया है।

बीकानेर मंडल की निम्नलिखित रेलसेवाओं तथा रेलमार्गों पर मासिक सीजन टिकट (MST) की सुविधा प्रारंभ की जा रही है-
1. गाड़ी संख्या 04701/02, लालगढ़-अबोहर-लालगढ़ पैसेंजर
(लालगढ़-बठिंडा-लालगढ़ रेलखंड पर बठिंडा को छोड़कर)
2. गाड़ी संख्या 09749/50, सूरतगढ-बठिंडा-सूरतगढ पैसेंजर (सूरतगढ-बठिंडा-सूरतगढ रेलखंड पर बठिंडा को छोड़कर )
3. गाड़ी संख्या 04781/82, बठिंडा-रेवाड़ी-बठिंडा पैसेंजर (बठिंडा-रेवाड़ी-बठिंडा रेलखंड पर बठिंडा को छोड़कर )
4. गाड़ी संख्या 14721/22, जोधपुर-बठिंडा-जोधपुर एक्सप्रेस (जोधपुर-बठिंडा-जोधपुर रेलखंड पर बठिंडा को छोड़कर )
5. गाड़ी संख्या 14737/38, भिवानी-तिलकब्रिज-भिवानी
एक्सप्रेस (भिवानी- रोहतक- भिवानी रेलखंड पर रोहतक को छोड़कर)
6. गाड़ी संख्या 04090/89, हिसार-नई दिल्ली-हिसार पैसेंजर (हिसार- रोहतक- हिसार रेलखंड पर रोहतक को छोड़कर)
7. गाड़ी संख्या 14086/85, सिरसा-तिलकब्रिज-सिरसा एक्सप्रेस (सिरसा- रेवाड़ी- सिरसा रेलखंड पर)
8. गाड़ी संख्या 14729/30, रेवाड़ी-फाजिल्का-रेवाड़ी एक्सप्रेस (रेवाड़ी- बठिंडा- रेवाड़ी रेलखंड पर बठिंडा को छोड़कर)
9. गाड़ी संख्या 14734/33, रेवाड़ी-श्रीगंगानगर-रेवाड़ी एक्सप्रेस (रेवाड़ी- बठिंडा- रेवाड़ी रेलखंड पर बठिंडा को छोड़कर)
10. गाड़ी संख्या 04083/84, जींद-हिसार-जींद पैसेंजर (हिसार- बठिंडा- हिसार रेलखंड पर बठिंडा को छोड़कर)
यात्री ध्यान रखें मासिक सीजन टिकट के जिस रेलसेवाओं व रेलमार्गों के लिए सुविधा शुरू की गई है उसके अतिरिक्त अन्य रेलसेवाओं व रेलमार्गों के लिए बिना टिकट मानते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

 

Author