
बीकानेर,आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आम बजट 2023 में लोक लुभावनी थोथी घोषणाएं मात्र की है पर युवा, महिला, बुजुर्ग के लिए कुछ नही दिया ना ही रोजगार, भर्तियों को लेकर ठोस निर्णय लिया है, नए जिलों की घोषणा का इंतजार करने वालो को भी निराशा हाथ लगी है, पिछले वर्ष भी खूब घोषणाएं हुई थी पर गहलोत सरकार का पूरा समय कांग्रेस बचाने में निकल गया अब जनता माफ नही करेगी और गहलोत सरकार को 2023 में विदाई तय है। मोहन सुराणा जिला महामंत्री, भाजपा बीकानेर शहर।