Trending Now












बीकानेर-पूर्व राज्यपाल, पूर्व राज्यसभा सांसद, पूर्व केंद्रीय उपमंत्री व काँग्रेस के वरिष्ठ नेता मरहूम मोहम्मद उस्मान आरिफ की 26वीं पुण्यतिथि पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बड़े कब्रिस्तान मे उनके मज़ार पर पुष्पांजलि व श्रद्धांजलि देकर उनका स्मरण किया गया|

श्रद्धांजलि सभा मे ऊर्जा व जल संसाधन मंत्री डॉ बुलाक़ीदास कल्ला ने मरहूम आरिफ साहब को खिराजे अकीदत पेश करते हुए काँग्रेस पार्टी के प्रति निष्ठावान व समर्पित व्यक्तित्व बताया। डॉ कल्ला ने कहा कि उन्होंने विभिन्न पदों पर रह कर पूरे देश में अलग पहचान बनाई जिसपर बीकानेर को सदैव गर्व रहेगा। केंद्रीय मंत्री व सांसद के रूप मे बीकानेर की आवाज दिल्ली तक पहुचाई। डॉ कल्ला ने आरीफ को बेहतरीन शायर बताया। उनका जीवन सदा सादा जीवन उच्च विचार की लोकोक्ति के जैसा रहा।

शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत कहा कि स्वर्गीय आरिफ साहब संगठन के वफादार सिपाही थे। वह पूरे देश में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने हेतु सदैव प्रयासरत रहे। इतना ही नही साहित्य और शायरी के माध्यम से बीकानेर का नाम रोशन किया।

प्रदेश कांग्रेस सचिव जिया उर रहमान आरिफ ने कहा कि आरिफ साहब इतने बड़े पदो पर रहने के बावजूद अहंकार को हावी नही होने दिया व पार्टी मजबूत करने का कार्य करते रहे।

इस मौके पर शहर काजी मुश्ताक अहमद व हाफिज फरमान अली ने दुआ करवाई।

प्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा मे पूर्व प्रदेश सचिव राजकुमार किराडू, पीसीसी सदस्य के एल इनखिया, ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढ़ा, वरिष्ठ कांग्रेसी सांगीलाल वर्मा, गुलाम मुस्तफा, उपाध्यक्ष दिलीप बांठिया, हजारीमल देवड़ा,जावेद पड़िहार,महासचिव ललिततेजस्वी शिव शंकर बिस्सा,ताहिर हसन, डॉ पी के सरीन, मेहबूब रंगरेज, मोहम्मद फ़ारूक़, शाहबुद्दीन भुट्टा, हसन अली गौरी, टीकूराम मेघवंशी,ज़ाकिर नागौरी सहित कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे

Author