नई दिल्ली। प्रधानमंत्री से गुहार! मोदी अंकल मेरी जान बचा लीजिए .अप्लास्टिक एनीमिया बीमारी से पीडि़त है 11 वर्षीय बच्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की आस लगाए बैठा है. राजस्थान का एक परिवार इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की आस लगाए बैठा है. उम्मीद की जा रही है कि पीएम की तरफ से कुछ मदद की जाएगी और उनकी जिंदगी फिर पटरी पर लौट आएगी. ग्यारह वर्षीय मासूम आकाश बोन मेरो और एनीमिया बीमारी से ग्रसित है. परिवार इतना गरीब है कि अपने इकलौते बेटे का भी इलाज नहीं करवा पा रहा है. ऐसे में अब दोनों पिता और पुत्र पीएम से मदद की गुहार लगा रहे हैं. पिता बेटे की मदद की अपील कर रहा है तो बेटा भी चाहता है कि पिता की मदद कर दी जाए. राजस्थान के धौलपुर जिले का है. यहां के रहने वाले बॉबी गुजरात के भुज जिले के मुंदरा तहसील में हेयर कटिंग का काम करते हैं. करीब दो वर्ष पूर्व वे अपनी दोनों बेटियां 15 वर्षीय नेहा, 9 वर्षीय राधा और अपने इकलौते पुत्र ग्यारह वर्षीय आकाश को अपने साथ गुजरात ले आए थे. वे ईमानदारी से काम कर कम पैसों में भी अपने परिवार का पेट पाल रहे हैं. लेकिन जब उन्हें पता चलता है कि उनके 11 वर्षीय बेटे को कमजोरी की शिकायत है, वे परेशान हो जाते हैं और अपने बेटे का चेक अप करवाते हैं. बाद में चेक अप में पता चलता कि आकाश को बोन मेरो (अस्थि मज्जा) की बीमारी है. नेरे बेटे के इलाज के लिए बिहार का रुख किया, लेकिन वहां पर कुछ खास मदद नहीं मिल पाई. इसके बाद फिर राजस्थान आया गया और मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत जयपुर के जेके लोन हॉस्पिटल में इलाज कराने का फैसला हुआ. वहां पर डॉक्टरों द्वारा बोन मेरो की बायोप्सी की गई तब पता चला कि आकाश अप्लास्टिक एनीमिया और बोन मेरो बीमारी से ग्रसित है. इस बीमारी के इलाज के लिए डॉक्टरों द्वारा 16 लाख का खर्चा बता दिया गया. अब इतने रुपये इस गरीब परिवार के पास नहीं है. ना बेचने के लिए कोई जमीन है और ना ही गिरवी रखने के लिए कोई गहने. ऐसे में अब ये परिवार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगा रहा है.पिता बेटे की जान बचाने की अपील कर रहा है तो बेटा भी अपने मोदी अंकल से भावुक अपील करता दिख रहा है.
Trending Now
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक
- दंडवत करते हुए देशनोक करणीमाता मंदिर में हाजरी लगाने जा रहे है अनिल धुपड़ सोनी
- 68वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता खो-खो 19 वर्षीय छात्र वर्ग का आयोजन-राउमावि,नौरंगदेसर
- आरएएस अधिकारी प्रियंका बिश्नोई की ईलाज में वसुंधरा हॉस्पीटल द्वारा लापरवाही बरतने से हुए देहावसान की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग,बिहारी बिश्नोई