Trending Now


 

 

बीकानेर,दिलीप कुमार मोदी और मनोज कुमार मोदी बंधुओं ने बताया कि हमारे सेवा भावी मोदी परिवार द्वारा रामदेवरा पैदल पदयात्रा के दौरान पैदल यात्रियों की सालाना की तरह इस बार भी सेवा करने का पुण्य अवसर प्राप्त हुआ। इस अवसर पर मोदी परिवार की हमारी माता  शांति देवी धर्म पत्नी रामेश्वर लाल मोदी और हमारे परिवार मित्रों द्वारा बीकानेर जैसलमेर रोड़ से लेकर फलोदी मार्ग तक
बाबा रामदेव के भक्तों व पैदल यात्रियों को विभिन्न प्रकार की सेवा प्रदान की । हमारा मोदी परिवार पिछले 1977 से लेकर अब तक पैदल यात्रा करता आया है। और सन 2001से 2025 से आगे भी सुचारू रहेगी बाबा के आशिर्वाद से पैदल यात्रियों की सेवा हमारे परिवार के द्वारा। इस अवसर पर सेवा भावी मोदी परिवार के मुखिया रामेश्वर लाल मोदी ने बताया कि सेवा के समय भक्तों की थकान मिटाते हुए, उनके चेहरे पर संतोष और श्रद्धा की झलक देखना आत्मा को सच्चा सुकून देने वाला अनुभव रहा।

Author