Trending Now

केंद्र सरकार में बड़े बदलाव की संभावनाएं जताई जा रही हैं. मोदी कैबिनेट का इसी हफ्ते विस्तार हो सकता है. पीएम मोदी इसे लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर चर्चा कर चुके हैं. मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार 7 जुलाई को हो सकता है. संतोषजनक काम न करने वाले मंत्रियों को हटाया जा सकता है. माना जा रहा है कि मोदी सरकार के कई मंत्रियों के विभाग भी बदले जा सकते हैं. मोदी सरकार-2 के गठन को दो साल से अधिक समय बाद होने जा रहे मंत्रिमंडल विस्तार पर पांच राज्यों में चुनाव को देखते हुए वहां के जातिगत और राजनीतिक समीकरण की छाप भी नजर आ सकती है.पीएम मोदी की नए मंत्रिमंडल में 17 से 22 मंत्री शपथ लेंगे. माना जा रहा है जिन राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, उन राज्यों में सोशल इंजीनियरिंग को ध्यान में रखते हुए मंत्रिमंडल में तरजीह दी जाएगी. इसके अलावा क्षेत्रीय दलों के नेताओं को मंत्रिपरिषद में शामिल कर एनडीए के कुनबा भी बढ़ाने की तैयारी है. जानिए किस राज्य से कितने मंत्री मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. उत्तर प्रदेश तीन संचार मंत्री शामिल किए जाएंगे अपना दल से अनुप्रिया पटेल बिहार दो से तीन मंत्री शामिल होंगे बीजेपी- सुशील मोदी जेडीयू से RCP सिंह और एलजेपी से पशुपती पारस मध्य प्रदेश एक से दो मंत्री शामिल होंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया राकेश सिंह महाराष्ट्र एक से दो मंत्री शामिल होंगे नारायण राणे हिना ग़ावित रणजीत नाइक निम्बलकर राजस्थान एक मंत्री शामिल हो सकता है जम्मू-कश्मीर – एक मंत्री बनाया जा सकता है लद्धाख- एक मंत्री शामिल हो सकता है असम एक से दो मंत्री शामिल सोनोवाल पश्चिम बंगाल शान्तनु ठाकुर निशीथ प्रामाणिक ओडिशा एक मंत्री बता दें कि गठबंधन दल भी इस बार मोदी मंत्रिमंडल का हिस्सा हो सकते हैं. कैबिनेट में जेडीयू, एलजेपी और वाईएसआर कांग्रेस ने कई मंत्री शामिल हो सकते हैं. मंत्रिमंडल में अतिरिक्त प्रभार वाले नौ मंत्री अतिरिक्त मंत्रालय छोड़ सकते हैं- प्रकाश जावड़ेकर पीयूष गोयल धर्मेंद्र प्रधान नितिन गडकरी डॉ हर्षवर्धन नरेंद्र सिंह तोमर रविशंकर प्रसाद स्मृति ईरानी और हरदीप सिंह पुरी. केंद्रीय मंत्रिमंडल में 81 सदस्य हो सकते हैं. वर्तमान में 53 मंत्री हैं, यानी 28 मंत्रियों को जोड़ा जा सकता है.मोदी सरकार मोदी मंत्रिमंडल पीएम मोदी MODI GOVERNMENT MODI CABINET PM MODI

Author