Trending Now












बीकानेर,बीकानेर शहर के जाने-माने समाजसेवी बंधु एवं व्यवसायी दिलीप मोदी ओर मनोज मोदी ने शनिवार बाबु रेलवे फाटक स्थित अपने कार्यालय में दीपावली पर्व पर दीपोत्सव को मिट्टी के दीए जलाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम के तहत अपने हाथों में मिट्टी के दिए रखकर संकल्प लेकर दीपावली पर्व पर मिट्टी दीपक जलाने के लिए आम लोगों को जागरूक किया । इस अवसर पर दिलीप मोदी और मनोज मोदी ने बताया कि मिट्टी के दीए जलाकर मनाये दीपावली सबके घरों में लाये खुशहाली  जिससे जरूरतमंद दीए बनाने वालों के घर भी खुशियों से रोशन हो सके। मनोज मोदी ने कहा कि मिट्टी के दीयों काे जलते हुए देखना एक सुखद अहसास है, उमंग से भर जाता है लेकिन हम लोग बीते दो दशक के दौरान कृत्रिम लाइट पर अधिक निर्भर हो गये हैं। आधुनिकता की दौर में हम अपनी परंपराओं से दूर होते जा रहे हैं, इन परिस्थितियों को देखते हुए इस दीपावली पर हमें मिट्टी का दीपक जलाने का संकल्प लेना है। इस अवसर व्यवसायी पर राजेन्द्र भाटी भी मौजूद थे।

Author