Trending Now




बीकानेर, कृषि विज्ञान केंद्र बीकानेर पर आधुनिक बकरी एवं भेड़ पालन’ विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ।

मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि , प्रसार शिक्षा निदेशक, डॉ. सुभाष चंद्र कहा की कृषि के साथ साथ पशुपानल को आगे बढ़ाने की दिशा में यह प्रशिक्षण बहुत उपयोगी साबित होगा और किसानों को अतिरिक्त आय प्राप्त हो सकेगी। प्रशिक्षण समन्वयक डॉ केशव मेहरा ने बताया कि प्रशिक्षण में 40 से अधिक किसानों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान किसानों ने केंद्र की समन्वित कृषि प्रणाली, केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, बीकानेर तथा राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्‍वविद्यालय, बीकानेर आदि की विभिन्न इकाइयों का भ्रमण किया। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एंव अध्य्क्ष डॉ दुर्गा सिंह व डॉ एस.पी.सिंह ने किसानों को विपिन नव तकनीकी जानकारीयां दी और अनुसंधान केंद्र से जुड़े रहने का आग्रह किया।कार्यक्रम के अंत में सभी प्रशिक्षणनार्थियों को सर्टिफिकेट वितरित किये गए।

Author