Trending Now




बीकानेर,राजस्थान प्राइड फैशन वीक जयपुर में फैशन शो में क्राफ़्टी बेली ने बीकानेर के परंपरागत हुनर को फैशन शो के ज़रिए दुनिया के सामने लाने का प्रयास किया गया। नये नये डिज़ायनर के साथ बीकानेरी हस्तशिल्प के परिधानों को इस फैशन शो में मॉडल्स ने प्रदर्शित किया।

वंशिका वेलफ़ेयर सोसायटी के सौजन्न्य से फैशन कार्निवल राजस्थान प्राइड फैशन वीक में आयोजित फैशन शो में मेड इन राजस्थान परिधान को पहन कर मॉडल्स रैंप पर उतरी। फैशन डिज़ायनर निलोफ़र ख़ान ने इण्डियन और वेस्टर्न वीयर्स का खूबसूरत कलेक्शन पेश किया, जिसने वेस्टर्न वियर में गाउन,फ्रॉक, मिनी ड्रेस, टोप, पैंट, शर्ट और इंडियन वियर में साड़ी, सूट आदि थे। इन पर क्राफ्टी बेली की महिला आर्टिसंस ने एप्लिक और एम्ब्रायडरी का बेहद महीन और आकर्षक काम कर तैयार किया गया था।
क्राफ्टी बेली के ओनर मोहसिन ख़ान माँगलिया ने बताया कि फैशन शो में रैंप पर बीकानेर के परिधानों ने सभी को मोहित कर दिया। फैशन को नई ऊँचाई देने में हुनरमंद कारीगरों की कला को भी प्रोहत्सान मिला।

Author