Trending Now

बीकानेर,भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर सम्भावित हमलों से बचाव के अभ्यास किए जा रहे हैं। इसी सिलसिले में आज शाम को बीकानेर रेलवे स्टेशन पर मॉक ड्रिल की गई। इसमें हवाई हमले से बचाव का प्रयास किया गया। रेलवे स्टेशन पर जीआरपी थाने को सूचना मिली कि दिल्ली उदयपुर सिटी एक्सप्रेस पर हमला हो गया है। की यात्री घायल हुए हैं। यह सूचना मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ,रेलवे रक्षक दल, एसडीआरएफ ,राजस्थान पुलिस समेत विभिन्न एजेंसी मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। रेलगाड़ी की खिड़कियां काटकर घायल यात्रियों को बाहर निकाला गया । राहत कर्मचारियों ने यात्रियों को सुरक्षित बचाने का अभ्यास किया। रेलवे स्टेशन पर ही घायलों का इलाज किया और गंभीर घायलों को तुरंत पीबीएम अस्पताल भेजा गया। मॉक ड्रिल की अगुवाई कर रहे आरपीएफ कमांडेंट ने बताया कि बीकानेर जिला पाकिस्तान के एकदम नजदीक होने से अगर पाकिस्तान कोई ट्रेन पर हमला करता है तो जल्द से जल्द कैसे यात्रियों को बताया जा सकता है उसी को ध्यान में रखते हुए आज यह रेलवे स्टेशन पर मॉक ड्रिल की गई सभी एजेंसियां एकदम तैनात रही और हमने जल्द से जल्द रेस्क्यू करके घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया और पैसेंजरों को बचाया गया।वही जीआरपी के सीओ ने बताया रेलवे रेलवे की संपत्ति को कैसे बचाया जा सके इसी को ध्यान में रखते हुए हमने यह मॉक ड्रिल की है और सभी एजेंसियां एकदम अलर्ट है हमारी सुरक्षा चाक चौबंद है।

 

Author