Trending Now


बीकानेर,मो रफ़ी तू बहुत याद आया गूंजे तराने अमन कला केंद्र द्वारा गुरुवार को शाम टाउन हॉल में हिंदी सिनेमा के जाने-माने पार्श्व गायक मोहम्मद रफी की 45 वी पुण्यतिथि के अवसर पर मो रफ़ी तू है याद आया कार्यक्रम आयोजित किया गया संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होटल रॉयल इन रानी बाजार के डायरेक्टर इकबाल हुसैन समेजा थे कार्यक्रम की अध्यक्षता एन डी रंगा अध्यक्ष सखा संगम व राजेश मुंजाल डायरेक्टर बीकानेर गोल्डन ट्रांसपोर्ट कंपनी ने की विशिष्ट अतिथि मोहम्मद सदीक चौहान रोशन अली बागवान दिनेश कुमार मोदी सैयद अख्तर अली डॉ प्रवीण चतुर्वेदी डॉ दिनेश शर्मा डॉ भूपेंद्र तिवाड़ी सैयद अख्तर अली समुद्र सिंह राठौड़ डॉ हिमांशु दाधीच डॉ योगेश साध चेतन प्रकाश सोनी एम आर कुकरेजा थे संस्था के अनवर अजमेरी ने बताया कि कार्यक्रम में बीकानेर के जाने-माने कलाकार सिराजू दिन खोखर एम रफीक कादरी ख्वाजा हसन कादरी गोपिका सोनी अनवर अजमेरी सुमन पवार डॉ तपस्या चतुर्वेदी अशोक सोनी जसमतिया संजीव एरन दीपक खत्री प्रदीप खत्री राजेंद्र बोथरा डॉ प्रवीण चतुर्वेदी डॉ दिनेश शर्मा डॉ भूपेंद्र तिवाड़ी डॉ हिमांशु दाधीच एम आर कुकरेजा समुद्र सिंह राठौड़ ने रफी साहब के गाए गीत पेश किए कार्यक्रम का संचालन एम रफीक कादरी ने किया

Author