बीकानेर,भारतीय जनता पार्टी द्वारा मजबूत संगठन और आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा की सरकार बने इसके लिए प्रवासी 200 विधायकों को राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों पर भेजा गया है, बीकानेर शहर पश्चिम विधानसभा में पिछले दिनों 7 दिन विधायक प्रवास हुआ था अब बीकानेर पूर्व विधानसभा में उत्तराखंड के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व हरिद्वार विधायक मदन कौशिक 7 दिवसीय प्रवास बीकानेर पहुंचे बीकानेर आगमन पर भाजपा शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य की अगुवाई में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मदन कौशिक का स्वागत किया व जिला कार्यालय में प्रवास को लेकर बैठक का आयोजन हुआ। भाजपा शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने कहा विधायक मदन कौशिक 7 दिन पूर्व विधानसभा प्रवास पर रहेंगे इस दौरान पूर्व विधानसभा में विधानसभा स्तरीय बैठक, समन्वकय बैठक, केंद्र सरकार के लाभार्थियों से संवाद, बाईक रैली, मंडल स्तरीय बैठक, शक्ति केंद्र, बूथ स्तरीय बैठक, विभिन्न सामाजिक संगठनों से मिलकर केंद्र सरकार की योजनाओं और राज्य सरकार की विफलताओं को भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग से घर घर लेकर जाएंगे जिसका फायदा आगामी चुनावों में पार्टी को मिलेगा।
मदन कौशिक ने कहा राजस्थान में एक मजबूत व भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को एकजुट होकर लगाना होगा तभी राजस्थान में कमल खिलेगा, उतराखंड के अनुभव साझा करते हुए मदन कौशिक ने कहा जब हमारी 2017 में सरकार बनी उससे पहले उत्तराखंड में भ्रष्टाचार का बोलबाला था जनता में सरकार के पर्ति विश्वास नहीं था बीजेपी ने साढ़े चार सालों में हर क्षेत्र में अच्छा काम किया है कौशिक ने कहा कि 2017 के बाद हमारी सरकार ने ही 45 अधिकारियों और कर्मचारियों को जेल भेजा था इन पर केस दर्ज किया गया और कार्रवाई की गई हमारी सरकार ने ही जीरो टोलरेंस भ्रष्टाचार को लेकर जनता में विश्वास पैदा किया कौशिक ने आगे कहा कि कांग्रेस नेताओं पर भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई की जांच हुई कई नोटिस भी जारी किए कांग्रेस का चरित्र ही ऐसा है कांग्रेस की सत्ता में रहते हुए दो दर्जन से ज्यादा लोग जेल में गए भ्रष्टाचार और कांग्रेस सगे भाई हैं साढ़े चार सालों में हमारी सरकार में एक भी घोटाला नहीं हुआ है। कार्यक्रम प्रभारी मोहन सुराणा से विस्तार से 7 दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए संचालन किया। आज की बैठक में महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सत्यप्रकाश आचार्य, महामंत्री नरेश नायक, श्याम सुंदर चौधरी, पूर्व विधानसभा के मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग, अजय खत्री, विनोद करोल, अभय पारीक, जेठमल नाहटा, उपाध्यक्ष हनुमान सिंह चावड़ा, दीपक पारीक, गोकुल जोशी, बाबूलाल गहलोत, जितेंद्र राजवी, विजय उपाध्याय, मंत्री भारती अरोड़ा, कोशल शर्मा, सुमन छाजेड़ उपस्थित रहे।