
बीकानेर,बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास और कोलायत विधायक अंशुमान सिंह ने शुक्रवार को जयपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम और मुख्यमंत्री के विशिष्ट सचिव संदेश नायक से मुलाकात की। दोनों विधायकों ने बीकानेर विकास प्राधिकरण की ओर से जारी मास्टर प्लान 2043 के प्रारूप में गोचर भूमि के अधिग्रहण के प्रस्ताव को रद्द करने की बात कही। उन्होंने मास्टर प्लान में शहर से लगती 40 हजार बीघा गोचर भूमि, 188 गांवों की ओरण-गोचर तथा जोहड़ पायतान भूमि के अधिग्रहण को रद्द करने की मांग की। विधायक व्यास ने बताया कि गोचर भूमि का अन्यत्र उपयोग कानूनन गलत है। साथ ही स्थानीय नागरिकों में भी इस प्रस्ताव के प्रति रोष है और अब तक हजारों की संख्या में आपत्तियां प्राप्त हो चुकी हैं। विधायक श्री भाटी और व्यास ने बताया कि यह निर्णय पशुधन के साथ ग्रामीण संस्कृति के अस्तित्व से जुड़ा है। इसके मद्देनजर उन्होंने इस प्रस्ताव को अविलम्ब निरस्त करवाने की मांग की और बताया कि जिला प्रशासन तथा बीकानेर विकास प्राधिकरण के इकतरफे प्रस्ताव के कारण सरकार की छवि भी प्रभावित हो रही है। विधायक व्यास ने बताया कि मुख्यमंत्री के विशिष्ट सचिव श्री संदेश नायक ने विश्वास दिलाया कि वर्तमान में इस गोचर भूमि का उपयोग किसी प्रकार की व्यावसायिक अथवा आवासीय गतिविधि में नहीं किया जाएगा।