
बीकानेर,बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने बुधवार को जयपुर में नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा से मुलाकात की। उन्होंने बीकानेर विकास प्राधिकरण में पदों सहित अन्य विषयों के संबंध में चर्चा की। वहीं नगरीय क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था, बरसाती पानी निस्तारण, नालों की मरम्मत और रखरखाव के संबंध में भी चर्चा की। साथ ही हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनियों में आधारभूत सुविधाओं के विकास के बारे में भी बातचीत की और आवश्यक कार्यवाही का आग्रह किया। साथ ही शहरी क्षेत्र के अत्यंत भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सामुदायिक शौचालयों, खासकर महिलाओं के लिए सुलभ कॉम्प्लेक्स बनाए जाने के बारे में भी बातचीत की।