Trending Now












बीकानेर,बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने मंगलवार को जयपुर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ से मुलाकात की। विधायक ने एसडीएम राजकीय जिला चिकित्सालय के उन्नयन की घोषणा पर राज्य सरकार का आभार जताया। उन्होंने बताया कि यह पुराने शहरी क्षेत्र का प्रमुख अस्पताल है। इसमें सुविधाओं का विकास होने से पीबीएम अस्पताल पर भार कम होगा और आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं शहरी क्षेत्र में मिल सकेंगी। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा जिला अस्पताल में सिविल कार्यों के लिए 114.89 करोड़ तथा उपकरणों के लिए 30 करोड़ रुपये सहित कुल लगभग 144 करोड़ रुपये के प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाए गए थे। यह प्रस्ताव अगले दो दशकों की आवश्यकता के आधार पर भिजवाए गए हैं। राज्य सरकार द्वारा इन्ही प्रस्तावों को स्वीकृत किया जाए और अगले चार वर्षों में चरणबद्ध रूप से यह राशि स्वीकृत की जाए। उन्होंने कहा कि अस्पताल का विकास सतत प्रक्रिया है। चरणबद्ध तरीके से होने वाले विकास का लाभ आमजन को मिलेगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में सुविधाओं और सिविल कार्यों के विस्तार के लिए उनके द्वारा भामाशाहों से भी संपर्क किया जा रहा है। ऐसे में राज्य सरकार द्वारा यह स्वीकृति देने से भामाशाह भी आगे आएंगे। उन्होंने बताया कि प्रमुख शासन सचिव ने इन प्रस्तावों की समीक्षा करने की बात कही। उल्लेखनीय है कि विधायक ने कुछ दिन पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) अखिल अरोड़ा से भी इस संबंध में मुलाकात की थी।

Author