
बीकानेर,मरुधरा पीआर सर्विसेज तथा जिला उद्योग संघ के संयुक्त तत्वावधान में एकदिवसीय मीडिया वर्कशॉप मंगलवार प्रातः 10 बजे से जिला उद्योग संघ सभागार में आयोजित की जाएगी। बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने रविवार को इसका शेड्यूल लॉन्च किया। उन्होंने कहा कि वर्कशॉप में पत्रकारिता के विशेषज्ञों के अनुभव का लाभ युवाओं को मिलेगा। पत्रकारिता के क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए यह उपयोगी साबित होगी। उन्होंने कहा कि आज के दौर में इसकी बेहद आवश्यकता है। वर्कशॉप संयोजक नवरत्न जोशी ने बताया कि रविवार को इसका शेड्यूल लॉन्च किया गया। इसके अनुसार वर्कशॉप के दौरान 5 सत्र आयोजित किए जाएंगे। जिसमें वरिष्ठ प्रेस फोटोग्राफर दिनेश गुप्ता द्वारा फोटो पत्रकारिता, हरीश बी. शर्मा द्वारा प्रिंट मीडिया, लक्ष्मण राघव द्वारा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, राजेंद्र सेन द्वारा सोशल मीडिया तथा आरजे मयूर द्वारा रेडियो जॉकी क्षेत्र से जुड़ी जानकारी दी जाएगी।
सहसंयोजक केशव आचार्य ने बताया कि वर्कशॉप के लिए अब तक लगभग 50 पंजीकरण हो चुके हैं। वर्कशॉप का समापन सायं 3:15 बजे होगा। इस दौरान सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
पहली बार होगी ऐसी वर्कशॉप
आचार्य ने बताया कि पहली बार ऐसी वर्कशॉप आयोजित की जाएगी, जिसमें मीडिया से जुड़े सभी विषयों को शामिल किया जाएगा। सभी सत्रों के बाद खुली चर्चा और प्रश्न मंच का आयोजन भी होगा, जिससे प्रतिभागी अपनी बात रख सकें।