Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर, बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास तथा कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने 19 नवंबर को डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में होने वाले घूमर महोत्सव के पोस्टर का लोकार्पण मंगलवार को किया।
इस अवसर पर विधायक व्यास ने कहा कि प्रदेश के लोक नृत्य ‘घूमर’ से युवा पीढ़ी को रूबरू करवाने के उद्देश्य से यह महोत्सव महत्वपूर्ण साबित होगा। उन्होंने कहा कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार हो, जिससे अधिक से अधिक बेटियां और महिलाएं इसमें भागीदारी निभा सकें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कला और सांस्कृतिक विरासत को प्रोत्साहित करने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
विधायक अंशुमान सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया के आज के दौर में ऐसे आयोजन जरूरी हैं, जिससे युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति और परम्पराओं से जुड़ी रहे। उन्होंने कहा कि ‘घूमर’ ने दुनियाभर में प्रदेश को नई पहचान दिलाई है। ऐसे आयोजनों से युवाओं तक इसकी पहुंच और सुलभ हो सकेगी।
पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक अनिल राठौड़ ने बताया कि महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। विभिन्न माध्यमों से इसका प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
इस दौरान पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक महेश व्यास, पर्यटन अधिकारी पवन शर्मा, सहायक पर्यटन अधिकारी योगेश राय, खेमचंद, किशन चौधरी और जेपी व्यास सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Author