Trending Now

 

 

 

 

श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर,क्षेत्र के किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष मूंगफली तुलाई में हो रही परेशानियों के समाधान हेतु श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में 5 नए तुलाई केंद्रों की स्वीकृति सरकार द्वारा प्रदान की गई है। इस संबंध में विधायक ताराचंद सारस्वत ने माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं मंत्री किरोड़ी लाल मीणा से निवेदन किया था, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया। लेकिन इसी बीच जानकारी मिली है कि कुछ तथाकथित प्रजाति गैंग पुनः सक्रिय होकर गड़बड़ी करने का प्रयास कर रहे हैं।
कई स्थानों पर जहाँ मूंगफली की फसल नहीं हुई, वहाँ फर्जी गिरदावरियाँ बनवाने की शिकायतें प्राप्त हुई हैं।

इस पर विधायक ताराचंद सारस्वत ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा

किसानों के हक से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फर्जीवाड़ा करने वालों पर सख़्त कार्रवाई होगी।
मैंने कलेक्टर और एसडीएम को जांच के निर्देश दिए हैं।”

उन्होंने स्पष्ट किया कि किसानों के हितों की रक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और प्रशासन को इस मामले में पूरी पारदर्शिता से काम करने के निर्देश दिए गए हैं।

सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय से श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के किसानों में राहत का माहौल है, वहीं विधायक के सख़्त तेवरों से फर्जीवाड़ा करने वालों में हड़कंप मच गया है।

Author